अमेठी। ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में प्रमुख ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों व सरकारी योजनाओं को जन-जन तक त्वरित गति से पहुंचाने की जिम्मेदारी दी। भेंटुआ के युवा ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ल ने ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक की। ब्लॉक प्रमुख ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अब तक ग्राम पंचायतें जन्म-मृत्यु परिवार रजिस्टर तक का ही काम करती थीं। बताया कि वर्तमान समय में सिटीजन चार्ट के माध्यम से 26 कार्य और भी जुड़ गए हैं। इस तरह अब 29 कार्य सिटीजन चार्ट के तहत कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कार्यों की सरकार द्वारा निस्तारण की अवधि भी तय की गई है। हैंडपंप की मरम्मत, जलापूर्ति, अपशिष्ट पदार्थों का निस्तारण, पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय की सफाई व रखरखाव, बाजार के पास साफ-सफाई, खेल के मैदान सार्वजनिक उद्यान का सुधार व रखरखाव आदि कार्य सात दिन में कराने की समय सीमा नियत है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पुस्तकालय, नाली खड़ंजा, विधवा पेंशन, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नए राशन कार्ड, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का भी अधिकार दिया गया है। बीडीओ हरिश्चंद्र सिंह ने मनरेगा के कार्य निर्धारण की रूपरेखा जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी। विद्युत संयोजन पर एसडीओ डीआर सिंह ने आम जनमानस की सुविधा व सुरक्षा की बातें की। इस मौके पर 47 ग्राम प्रधान व 50 क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड 35 की जिला पंचायत सदस्य नम्रता जायसवाल, एडीओ पंचायत राकेश दुबे के अलावा सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।