वाराणसी। वाराणसी में बाढ़ से उपजे हालात का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बलिया और गाजीपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री भी वितरित करेंगे। सीएम योगी सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से गाजीपुर के गहमर पहुंचेंगे। 9.35 बजे से 10 बजे तक गहमर इंटर कॉलेज में बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट एवं राहत सामग्री का वितरण करेंगे। सुबह 10 से 10.45 बजे तक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों संग बैठक करेंगे। 10.45 से 11 बजे तक मीडिया ब्रीफिंग करने के बाद 11.10 बजे हेलिकाप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करते हुए बलिया रवाना हो जाएंगे। 11.40 बजे वे बलिया के देवरिया गांव में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। 11.50 बजे नागाजी सरस्वती विद्यामंदिर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात व राहत सामग्री का वितरण के बाद एक बजे तक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों संग बैठक करेंगे। 1.15 बजे तक मीडिया ब्रीफिंग कर वापस रवाना हो जाएंगे। बलिया में सीएम के आगमन के मद्देनजर सदर तहसील के देवरिया गांव में हेलीपैड बनाया गया है।