वाराणसी। अमृत महोत्सव के अवसर पर आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें सुनीं। प्रधानमंत्री ने महिलाओं से स्वास्थ्य, पोषण, कोरोना टीकाकरण में गांवों में जागरूकता लाने का आह्वान किया। बृहस्पतिवार को स्वयं सहायता समूहों की हजारों महिलाएं एनआईसी, विकास भवन सभागार, विभिन्न आठों ब्लॉकों के गांवों सेे वीडियो लिंक के जरिये जुड़ीं। पीएम ने राज्यों के समूह सखियों से बात कर उनकी प्रेरणादायक कहानियों व समूह की सफलता को सुना। पीएम ने महिलाओं को उत्कृष्ट उत्पादों को जेम पोर्टल पर रजिस्टर करने, बिक्री करने के लिए प्रोत्साहित किया।
पीएम ने महिलाओं को खिलौना बनाने, प्लास्टिक मुक्त अभियान में जूट व कपड़े का थैला, बैग बनाने, जागरूकता फैलाने, सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जीपी वन बीसी सखी कार्यक्रम में चयनित और प्रशिक्षित बीसी सखियों को माइक्रो एटीएम, हैंड होल्डिंग डिवाइस सीडीओ अभिषेक गोयल ने दिया। समूह से जुड़कर अच्छा कार्य करने वाली समूह की चार महिला सुमन देवी, अनुराधा, पूनम व कुसुम को प्रमाणपत्र दिया गया। वाराणसी में वन जीपी वन बीसी कार्यक्रम के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा का चयन हुआ है। इसके लिए शासन ने 75000 रुपये का सपोर्ट फंड दिया। जिसे बीसी सखी अपने समूह से 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लेंगी। संबंधित बीसी सखी जिले के लिए नामित बैंक से डिवाइस खरीदेंगी। एक डिवाइस की कीमत 31,190 रुपये है।