वाराणसी। मानसून की द्रोणिका के पूर्वांचल से गुजरने की वजह से ही मौसम का मिजाज बदला है। तीन दिन में ही 110 मिलीमीटर बारिश हुई है। रुक-रुक कर बारिश होने से तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 15 अगस्त तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है। इस महीने करीब 150 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जिसमें तीन दिन में 110 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया है। बृहस्पतिवार को बारिश तो नहीं हुई, लेकिन बूंदाबांदी होती रही। बादलों की आवाजाही जारी रहने की वजह से लोगों ने राहत महसूस की। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय का कहना है कि अगस्त महीने में औसत 264 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, अब तक 150 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकार्ड किया गया।