सीएम योगी ने जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल, वितरित किया राहत समाग्री

गाजीपुर। गंगा में आई बाढ़ के मद्देनजर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हवाई मार्ग से गहमर पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत गहमर इंटर कालेज में बने हैलीपैड पर उनका उड़नखटोला 10.17 पर उतरा। इसके बाद सीएम योगी सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दर्द जाना। बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण करने के बाद अफसरों के साथ बैठक करते हुए उन्हें बाढ़ के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 11:30 बजे सीएम योगी बाढ़ का सर्वेक्षण करते हुए बलिया के लिए प्रस्थान कर गए। बता दे कि एशिया से सबसे बड़े गांव में गहमर में स्थित गहमर इंटर कालेज में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी को सीएम योगी के आने का इंतजार था। इसी बीच जैसे ही सुबह करीब 10:30 बजे लोगों के कानों में हेलीकाप्टर की आवाज पहुंची, उत्साह के बीच उनकी नजरें आसमान की तरफ टिक गई। गहमर इंटर कालेज में बने हैलीपैड पर उतरने के बाद सीएम योगी सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने बाढ़ सामग्री राहत को देखते हुए संबंधितों से पूछताछ की। इसके बाद बाढ़ प्रभावित 182 परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया।

इसके बाद जनप्रतनिधियों सहित अधिकारियों संग बैठक में बाढ़ के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। प्रदेश के मुखिया ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि गाजीपुर जिले में 32 ग्राम पंचायत बाढ़ से प्रभावित है। इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री वितरित किए जाने की जरूरत है। उन्‍होने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है और कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों दौरा करते हुए पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। यह कार्य तब तक जारी रहेगा, जब तक बाढ़ समाप्त नहीं हो जाता। दिन में 11:30 बजे सीएम बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए बलिया के लिए प्रस्थान कर गए। इस मौके पर जमानियां विधायक सुनीता सिंह, सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, सेवराई एसडीएम रमेशचंद मौर्य, जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, शशिकांत शर्मा आदि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित गणमान्‍यजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *