नई दिल्ली। क्वाड देशों में शामिल चार देश भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेनाओं के बीच गुआम अपतटीय क्षेत्र में चार दिनी मलाबार युद्धाभ्यास शुरू हुआ है। यह अभ्यास क्षेत्र में चीन की मुखरता को देखते हुए चार देशों के स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए सहयोग को मजबूत करने के संकल्प की पृष्ठभूमि में हो रहा है। पश्चिमी प्रशांत में इसकी मेजबानी अमेरिका कर रहा है। इस युद्धाभ्यास में युद्धपोतों, विमानों एवं हेलीकॉप्टरों के जरिये विभिन्न जटिल अभ्यास किए जाएंगे। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, मालाबार-21 में सतह रोधी, वायु रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्धाभ्यास, सैन्य रणनीतिक अभ्यास तथा सामरिक अभ्यास समेत कई जटिल अभ्यास होंगे। इस नौसैन्य अभ्यास में भाग लेने वाली नौसेनाओं को एक-दूसरे की विशेषज्ञता व अनुभवों से लाभ लेने का मौका मिलेगा। अमेरिका के सातवें बेड़े के मुताबिक यह अभ्यास हिंद-प्रशांत में नियम आधारित समुद्री व्यवस्था बनाए रखने के लिए समान विचारधारा वाले देशों की प्रतिबद्धता को दर्शाएगा। 25वें मलाबार अभ्यास में भारतीय नौसेना के आईएनएस ‘शिवालिक’ और पनडुब्बी रोधी आईएनएस ‘कदमट’ तथा ‘पी8आई’ गश्ती विमान भाग ले रहे हैं।