प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने की है उम्मीद, रात में महसूस होने लगी ठंडक

जम्‍मूूूूूूूू-कश्‍मीर। मौसम के बदले मिजाज के बीच जम्मू कश्मीर में मानसून के सामान्य अवधि से बढ़ने की उम्मीद है। प्रदेश में सामान्य मानसून 15 सितंबर तक सक्रिय रहता है। इस बार अगस्त में मानसून कमजोर रहा और सितंबर में आकर फिर सक्रिय हो गया है। जम्मू संभाग के जम्मू, उधमपुर, कठुआ, रियासी आदि जिलों में निरंतर बारिश हो रही है। हालांकि पिछले तीन माह में सामान्य से कम बारिश हुई है। मौजूदा बारिश ने अधिकांश जिलों में रात्रि में ठंडक का अहसास शुरू कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक सोनम लोट्स ने बताया कि प्रदेश में मानसून तय अवधि से आगे बढ़ सकता है। मौजूदा प्रदेश के कई जिलों में मानसून की बारिश हो रही है। कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार जून से 9 सितंबर तक जम्मू संभाग के जिला रियासी में सबसे अधिक बारिश हुई है जो सामान्य से 9 फीसदी अधिक है। यहां सामान्य 1031.9 मिलीमीटर की तुलना में 1127.8 मिलीमीटर पानी बरसा है। इसी तरह जिला उधमपुर में सामान्य 1207.1 मिलीमीटर की तुलना में 1023.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जिला जम्मू में 862.4 मिलीमीटर की तुलना में 609.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। कश्मीर संभाग में भी मानसून फिर सक्रिय हुआ है। यहां गांदरबल जिला में सामान्य 245.7 मिलीमीटर की तुलना में 242.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। श्रीनगर में सामान्य 180.2 मिलीमीटर की तुलना में 162 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बारामुला में सामान्य 206.7 मिलीमीटर की तुलना में 175.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 10 से 16 सितंबर के बीच कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *