हरियाणा। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के तहत सत्यापित गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। बशर्ते परिवार की आय 1.80 लाख रुपये सालाना से कम हो। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में यह घोषणा की। उन्होंने यहां सिविल सेवा परीक्षा-2020 और जेईई एडवांस परीक्षा-2021 (सुपर-100 कार्यक्रम के तहत) में पास छात्रों के साथ राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों का कोई प्रतिभावान बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। सिविल सेवा परीक्षा परीक्षा में पास प्रत्येक विद्यार्थी यह याद रखे कि आपने समाज की सेवा के लिए यह क्षेत्र चुना है।