इजरायल, फिलिपींस सहित दूसरी मेट्रो परियोजनाओं के लिए संभावनाएं तलाश रही है डीएमआरसी

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने दुनिया भर में सफर के लिए कमर कस ली है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) पहली बार इजरायल, फिलिपींस सह‍ित दूसरी मेट्रो परियोजनाओं के लिए संभावनाएं तलाश रही है। वैश्विक स्तर की के प्रोजेक्ट में डीएमआरसी का फोकस प्रशिक्षण से लेकर परिचालन तक की सभी गतिविधियां शामिल हैं। नई रणनीति से मेट्रो की वैश्विक पहचान बनने के साथ वित्तीय संकट से उबरने में भी मदद मिलेगी। दूसरी तरफ दिल्ली में दिवाली के बाद पिंक लाइन ड्राइवरलेस होगी। जबकि अगले साल दिसंबर तक मेट्रो की सभी लाइनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को अमलीजामा पहना दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *