नई आबकारी नीति के तहत महंगी हो सकती है शराब
नई दिल्ली। नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब महंगी हो सकती है। यह नीति 17 नवंबर से लागू हो जाएगी। लिहाजा इस दिन से मिलने वाली शराब पर 8-9 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है। हालांकि आबकारी विभाग ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन दिल्ली में पंजीकृत होने वाले शराब के ब्रांडों का अधिकतम खुदरा मूल्य तय करने की प्रक्रिया को लेकर एक आदेश जरूर जारी किया है। दिल्ली की अपेक्षा पड़ोसी राज्यों में शराब पहले से ही महंगी बिकती है। अब नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में भी शराब पीना महंगा हो सकता है। शराब बिक्री केंद्रों पर शराब के महंगे होने से होटल, रेस्तरा व बार में भी शराब का सेवन महंगा होगा। शराब के एक कारोबारी के अनुसार अंग्रेजी शराब के ब्रांड व बीयर की कीमतों में बढ़ोतरी निश्चित है। हालांकि कीमतें कितनी बढ़ाई जाएंगी यह आबकारी नीति लागू होने पर ही पता चलेगा। इस संबंध में आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कोई जानकारी साझा नहीं की है। इतना जरूर कहा है कि मूल्य तय करने की प्रक्रिया में संबंधित विभाग जुटा है। जानकारी के अनुसार नई आबकारी नीति 2021-22 के तहत मूल्य वर्धित कर (वैट) को शराब लाइसेंस शुल्क में जोड़ा जाएगा। थोक मूल्य पर भी आबकारी शुल्क और वैट लगाया जाएगा। इस आधार पर माना जा रहा है कि खुदरा विक्रेता के लिए शराब की आपूर्ति की कीमत निकाली जाएगी और तय किया जाएगा कि शराब की कीमत में कितना इजाफा होगा। विदेशी शराब की लागत में भी संशोधन होना है। लिहाजा भारतीय व शराब की अन्य श्रेणियों के शराब के ब्रांड पर भी मूल्य बढोत्तरी होना तय है।