भारतीय बाजार में लॉन्च हुई लग्जरी हैचबैक कार…

नई दिल्‍ली। Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में ऑल-न्यू Mercedes-AMG A45 S 4Matic+ लॉन्च की है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 79.50 लाख रुपये तय की गई है। ब्रांड ने भारत में Mercedes-AMG A45 S 4Matic+ की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। इस नई लॉन्च के साथ, मर्सिडीज-बेंज के भारत में 13 AMG उत्पाद हो गए हैं। यह मर्सिडीज-बेंज को भारतीय बाजार में किसी भी परफॉर्मेंस वाहनों के बेड़े का सबसे मजबूत ब्रांड बनाता है। नई Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+ के लॉन्च के साथ, जर्मन कार निर्माता के ए-क्लास पोर्टफोलियो में A-Class Limousine (ए-क्लास लिमोसिन), AMG A35 sedan (एएमजी ए35 सेडान) और Mercedes-AMG A 45 S 4M+ hatchback (मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस 4एम+ हैचबैक) जैसी कारें मिलती हैं। मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि नई AMG A 45 दुनिया की सबसे पावरफुल टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन सीरीज प्रॉडक्शन कार है, जो भारत की अब तक की सबसे तेज रफ्तार हैचबैक कार भी है। इंजन पावर और स्पीड
नई मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस 4मैटिक+ में एक 2.0-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसमें ट्विन-स्क्रॉल टर्बोचार्जर है। यह इंजन 415 bhp का पावर और 500 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड 270 किमी प्रति घंटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित है। मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस 4मैटिक+ को एएमजी टॉर्क कंट्रोल के साथ फुल वेरिएबल ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है। जिससे पहियों को सड़क पर कुशलता से पावर ट्रांसफर करने में मदद मिलती है। 6 ड्राइविंग मोड:- ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और शानदार बनाने के लिए, एएमजी में एक ड्रिफ्ट मोड, सभी चारों कोनों पर एएमजी सस्पेंशन, एक ‘रेस स्टार्ट’ ऑप्शन और 6 ड्राइविंग मोड मिलते हैं। इनमें स्लिपरी, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+, इंडिविजुअल और रेस मोड शामिल हैं। कुछ ज्यादा की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए, मर्सिडीज एक एएमजी परफॉर्मेंस पैकेज के साथ-साथ एएमजी ट्रैक पेस, एमबीयूएक्स मल्टीमीडिया सिस्टम में इंटीग्रेटेड एक पर्सनल रेसिंग इंजीनियर फंक्शन भी उपलब्ध कराती है। डिजाइन और कलर:- नई A 45 S 4MATIC+ हैचबैक में AMG-स्पेसिफिक रेडिएटर ग्रिल, एयरोडायनमिक बोनट, पावर डोम, मल्टी-बीम एलईडी हेडलाइट्स, चौड़े फ्रंट विंग, फ्लेयर व्हील आर्च और एएमजी अलॉय व्हील्स मिलते हैं। चौड़ा स्टांस चौड़े फ्रंट एक्सल के लिए जगह बनाता है, जबकि दो राउंड ट्विन टेलपाइप और एक चौड़ा रियर एप्रन कार के डिजाइन को और बेहतर बनाते हैं। यह कार 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें सन येलो, पोलर व्हाइट, माउंटेन ग्रे, डिजाइनो पेटागोनिया रेड, डिजाइनो माउंटेन ग्रे मैग्नो और कॉसमॉस ब्लैक जैसे रंग शामिल हैं। इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स:- इंटीरियर की बात करें तो मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस 4मैटिक+ में लाल सिलाई के साथ काले आर्टिको हैंडमेड चमड़े वाली आरामदेह एएमजी स्पोर्ट्स सीटें मिलती हैं। फीचर्स के लिहाज इसमें ढेर सारी चीजें मिलती हैं। हैचबैक में हेड-अप डिस्प्ले और 12-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम भी मिलता है। सुरक्षा के लिहाज से, नई मर्सिडीज-एएमजी हैचबैक में ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और एएमजी परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ कई एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *