निजी कॉलेजों के शिक्षकों को मिल रहे वेतन-भत्तों की होगी जांच

हिमाचल प्रदेश। प्रदेश के निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सेवाएं दे रहे योग्य शिक्षकों और गैर शिक्षकों को दिए जा रहे वेतन-भत्तों की जांच की जाएगी। कई निजी शिक्षण संस्थानों पर यूजीसी के स्केल के अनुसार वेतन और भत्ते नहीं दिए जाने की राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के पास शिकायतें पहुंची हैं। आयोग ने इन पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच के लिए कमेटियां गठित करने का फैसला लिया है। जल्द ही ये कमेटियों संस्थानों का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच करेंगी। विनियामक आयोग के पास कई निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्हें नाममात्र वेतन दिए जा रहे हैं। प्रबंधन वर्ग यूजीसी के नियमों को पूरा नहीं कर रहे हैं। यूजीसी ने असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर अन्य सभी श्रेणियों के शिक्षकों को दिए जाने वाले वेतन तय किए हैं, जबकि प्रदेश में कई संस्थान इन नियमों का उल्लंघन कर शिक्षकों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में आयोग ने सभी संस्थानों से अयोग्य शिक्षकों को बाहर करने के बाद अब योग्य शिक्षकों को उनके हक दिलाने के लिए मामले की जांच करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *