यूपी से उत्तराखंड को हस्तांतरित हुईं 24 सिचाईं नहरें

उत्तराखंड। उत्तर प्रदेश से 24 सिंचाई नहरों को उत्तराखंड को हस्तांतरित किए जाने के आदेश हो गए हैं। इनमें ऊधमसिंह नगर की 20 और हरिद्वार की चार नहरें शामिल हैं। इसके साथ ही धौरा, बैगुल एवं नानक सागर जलाशय और पुरानी ऊपरी गंगा गंगनहर में जल क्रीडा एवं पर्यटन की भी अनुमति प्रदान कर दी गई हैं। महाराज ने बताया कि दोनों राज्यों के बीच यह भी तय हुआ है कि ऊधमसिंहनगर के किच्छा में स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के 0.346 हेक्टेयर भूमि बस स्टेंड निर्माण के लिए उत्तराखंड को हस्तांतरित की जाएगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की ओर से विद्युत बिलों के एरियर, जिनकी धनराशि 50 करोड़ के लगभग है के तत्काल भुगतान और भविष्य के बिलों के नियमित भुगतान पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मत्स्य निगम लिमिटेड और उत्तराखंड मत्स्य पालन विकास अभिकरण को तीन करोड़ आठ लाख रुपये का भुगतान किया गया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ 42 लाख रुपये के भुगतान भी पर सहमति बन चुकी हैं। उत्तराखंड खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश को देय 105 करोड़ 42 लाख रुपये का भुगतान सीधे उत्तराखंड परिवहन निगम को किया जाएगा। जबकि शेष 100 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश परिवहन निगम उत्तराखंड परिवहन निगम को भुगतान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *