नई दिल्ली। पूरे देश में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। भारत की आजादी का 73वां गणतंत्र दिवस है। देश के कोने कोने में गणतंत्र दिवस का जोश और खुशियां देखने को मिल रही हैं। राष्ट्र भक्ति को समर्पित यह दिन जगह-जगह पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने के साथ शुरू हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली सहित भिन्न-भिन्न स्थानों पर आजादी का समारोह शुरू हो गया है। देश भर में अन्य जगहों पर कार्यक्रम और परेड आयोजित किए गए है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जबकि दूसरी तरफ दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में देश के 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बने।
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और सीएम नवीन पटनायक ने गणतंत्र दिवस पर भुवनेश्वर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाकर समारोह की शुरुआत की। महाराष्ट्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर काफी रौनक देखने को मिल रही है। आरएसएस के नागपुर महानगर संघचालक ने आरएसएस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बिहार में गणतंत्र दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने पटना में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 73वें गणतंत्र दिवस पर अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।
तमिलनाडु के राज्यपाल और सीएम ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया और इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए पुरस्कार भी वितरित किए गए। लद्दाख से आई तस्वीरों को देख कर गणतंत्र दिवस का जोश दुगना हो गया है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान लद्दाख में -40 डिग्री सेल्सियस तापमान में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए गणतंत्र दिवस मनाते हुए नजर आए।