रेलवे के विभिन्न जोनों में रिक्‍त है लाखों पद….

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने माना है कि रेलवे के विभिन्न जोनों में ढाई लाख से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं। इनमें से 2177 पद राजपत्रित अधिकारियों के हैं। वहीं राज्यसभा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि  2,63,370 पद गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के खाली हैं।

माकपा सांसद डॉक्टर वी शिवदासन के सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे में कुल 265547 पद खाली हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने के मुताबिक मध्य रेलवे में राजपत्रित अधिकारियों के 56 पद खाली हैं, जबकि गैर-राजपत्रित पद के मामले में यह संख्या 27,177 है।

इसी प्रकार पूर्वी तटीय रेलवे में राजपत्रित अधिकारियों के 87, जबकि गैर-राजपत्रित श्रेणी के 8447 पद खाली हैं। पूर्व मध्य रेलवे में यह संख्या क्रमश: 170 और 15268 पद खाली हैं। पूर्वी रेलवे में राजपत्रित पद 195 और गैर-राजपत्रित पद 28204 खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *