लाइफस्टाइल। दोस्ती का रिश्ता बहुत ही गहरा होता है, लेकिन जब उसी दोस्ती में पैसे का लेनदेन आ जाए, तो रिश्ता मुश्किल में भी पड़ जाता है। अक्सर किसी परेशानी में लोग अपने दोस्तों की ओर रुख करते हैं।
वह अपनी परेशानी दोस्त से शेयर करते हैं और उनकी मदद लेते हैं। दोस्ती में एक दूसरे की परेशानी समझना, उनकी मदद करना आम बात है, लेकिन बात जब पैसों की हो, तो मांगने वाले दोस्त और देने वाले दोस्त दोनों की सतर्क रहना चाहिए।
कई बार ऐसा होता है कि आपको कोई दोस्त अपनी मजबूरी बताकर आपसे पैसे उधार मांगता है और वापस करने का विश्वास दिलाता है, लेकिन जब पैसे लौटाने का वक्त आता है, तो दोस्त इस बात को भूल ही जाता है।
आप भी दोस्त को बुरा न लगे, इसलिए उससे पैसों की वापसी की बात नहीं करते। बहुत समय हो जाने पर आप अगर दोस्त से पैसे लौटाने को कहते हैं, तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर और समय मांगता है, लेकिन आपके पैसे नहीं लौटाता।
आपको भी अगर कोई ऐसा दोस्त है, जिसने आपसे उधार लिया है, लेकिन वापस नहीं लौटा रहा, तो बड़ी सावधानी के साथ कुछ तरीकों को अपनाकर अपने पैसे वापस ले सकते हैं। तो चलिए जानते है…
आपकी जरूरत बताएं:- जिस दोस्त ने पैसे उधार लिए हैं, उसे बताएं कि आपको पैसों की इस समय बहुत जरूरत है। किसी भी तरह से वह आपको पैसे वापस लौटा दें, ताकि आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकें।
उनको अपनी परेशानियों से अवगत कराएं। अपनी जरूरत को साबित करने के लिए कोई साक्ष्य हो, तो वह भी दिखाएं। हो सके तो दोस्त से पैसों की लेनदेन का बात सामने से करें, न कि फोन या मैसेज के जरिए।
किश्त कर दें तय:- आपने दोस्त को अगर बड़ी रकम दी है और वह उस रकम को वापस करने में अपनी अक्षमता बताए, तो एक किश्त तय कर दें। दोस्त के साथ बात करके एक समय तय कर दें, जिसमें हर महीने उसे एक तय कीमत वापस देनी होगी।
इससे दोस्त पर पैसों का बोझ भी नहीं पड़ेगा और देर से ही सही आपके पैसे भी वापस आ जाएंगे। अगर दोस्त बहाने बना रहा, तो इस विकल्प से उसे बहाने बनाने का मौका भी नहीं मिलेगा। उनसे पैसों की लेनदेन के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करा सकते हैं।
पैसों के बदले लें दोस्त की कोई चीज:- पैसे देने में दोस्त आनाकानी करें, तो उसकी कोई चीज उसे देने को कहें, जिसे गारंटी के तौर पर आप अपने पास रखें। जैसे उनकी कार, घर के कागज या अन्य कोई कीमती सामान।
इससे दोस्त अपने सामान को वापस पाने के लिए आपका पैसा लौटाने की जल्द से जल्द कोशिश करेगा, हालांकि आपको उसे यह महसूस कराना होगा कि आप उनसे उनकी कोई चीज इसलिए मांग रहे हैं, तो ताकि आप भी अपने घर वालों को समझा सकें।