ये पौधा लगाने से होगी धन की वर्षा…

वास्‍तु। वास्तुशास्त्र में जिन पौधों को धनदायक और घर परिवार के लिए शुभ कहा गया है, उनमें से एक है हरसिंगार का पौधा। जी हां, ज्योतिषशास्त्र में हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से घर में सुख संपति आने की बात कही जाती है।

हरिवंशपुराण में हरसिंगार का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी खुद उस घर में निवास करने आती हैं। हरसिंगार के फूलों से मां लक्ष्मी का पूजन करने से लक्ष्मी वरदान मिलता है।

जिस घर परिवार में ये पेड़ लगाया जाता है, वहां सुख समृद्धि का निवास होता है। हरसिंगार के पेड़ को अपराजिता और शैफालिका के नाम से भी पुकारा जाता है। कहते हैं कि हरसिंगार के फूलों से बहुत प्यारी खुशबू आती है, जिससे तनाव दूर होता है और दिमाग को रिलेक्स मिलने के साथ साथ सकारात्मकता आती है।

शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि हरसिंगार के पौधे को किसी मंदिर के बगल में लगाया जाए, तो उसे स्वर्ण दान के बराबर का पुण्य मिलता है। पौराणिक कथाओं में कहा जाता है कि पारिजात के पेड़ की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी और इंद्र ने इस चमत्कारी पेड़ को स्वर्ग वाटिका में लगा दिया था।

कथाओं में ये भी कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने ये पेड़ अपनी पत्नी रुक्मिणी को भेंट दिया था, जिसके चलते उन्हें चिरयौवन प्राप्त हुआ और इसी वृक्ष के चलते इंद्र और श्रीकृष्ण में युद्ध भी हुआ था, जिसके बाद इंद्र के शाप से इस पेड़ पर कभी फल नहीं आए, लेकिन इसके फूल लक्ष्मी मां को बहुत प्रिय हैं।

किस दिशा में लगाएं हरसिंगार का पौधा:- आपको बता दें कि हरसिंगार के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इससे ये घर की निगेटिव एनर्जी लेकर घर में सुख शांति कायम करता है और घर परिवार की उन्नति होती है।

हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से घर के सदस्यों की उम्र लंबी होती है और बीमारियां कम होती है। इसकी पॉजिटिव एनर्जी घर के लोगों को ऊर्जी देती है और माता लक्ष्मी के प्रताप से घर में धन का आगमन होता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *