अग्निवीर भर्ती रैली का होगा आयोजन

नौकरी। भारतीय सेना में नौकरी पाने की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। इसके लिए भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर और नर्सिंग असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए 1 से 13 दिसंबर तक छत्‍तीसगढ़ के  रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में 45 हजार से अधिक युवाओं के शामिल होने की संभावना है।

इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी करने में लगे हैं। इस रैली में शामिल होने वाले युवाओं के लिए फ्री में भोजन और रूकने की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश में आयोजित हो रही इस भर्ती रैली में 65 हजार से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करा था। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भर्ती की तिथि तक यह आंकड़ा 70 हजार तक पहुंच सकती है।

भर्ती रैली में आने वाले युवाओं के सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है। यदि उम्मीदवारों को इससे संबंधित किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो वे इन नंबरों 0788-2212345 और 0788-2212346 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इस भर्ती रैली के स्थान का मैप बनाया गया है। इस नंबर और मैप को सभी जिलों को भेजा गया है।

भर्ती रैली को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए ब्रिगेडियर दीपेंद्र मनराई उप महानिदेशक भर्ती  जबलपुर, कर्नल रमेश निदेशक सेना भर्ती छत्तीसगढ़, आर के कुर्रे उप निदेशक रोजगार विभाग दुर्ग एवं मेजर सैनी ने मंगलवार को रैली स्थल रविशंकर स्टेडियम दुर्ग का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *