नौकरी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा 25 जनवरी को समाप्त हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो वे आज ही CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 04 जनवरी, 2023 से शुरू है, जो आज खत्म हो रही है।
CRPF Post Details भर्ती विवरण :-
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 04 जनवरी, 2023 से सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2023 है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1458 पदों को भरना है, जिनमें से 143 रिक्तियां एएसआई (स्टेनो) के पद के लिए और 1315 हेड कांस्टेबल पदों के लिए हैं।
आयु-सीमा :-
CRPF की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता :-
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2 या समकक्ष परीक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिए।
इतना होगा वेतन
- असिस्टेंट सब इंसेक्टर स्टेनो के पद चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल05 के तहत 29200 से 92300 रुपये का वेतन मिलेगा।
- हेड कांस्टेबल(मंत्रिस्तरीय) पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 04 के तहत 25500 से लेकर 81100 रुपये का वेतन मिलेगा।