नई दिल्ली। संसद सत्र के दौरान होने वाली साप्ताहिक संसदीय दल की बैठक पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को होगी। इसमें बजट सहित विभिन्न आवश्यक मुद्दों पर चर्चा होगी और सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने की रणनीति बनेगी। बैठक में मोदी पार्टी सांसदों का मार्गदर्शन भी करेंगे। बैठक में हाल ही में पारित केंद्रीय बजट 2023-24 समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। पीएलबी में होने वाली इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे और पीएम नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे।
पीएम मोदी के पार्टी की बैठक को संबोधित करने की भी उम्मीद है जहां वह भाजपा सांसदों का मार्गदर्शन कर सकते हैं। इस बार बजट में वित्त मंत्री ने मध्यवर्ग को बड़ी राहत देते हुए इनमक टैक्स का दायरा बढ़ा दिया है। अब सात लाख तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इस बजट को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है। 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा का अभियान देश भर में पहले से ही जारी है।