रेसिपी। होली के त्योहार में अब चंद दिन ही बचे हैं और घरों में तैयारियां जोरों के साथ जारी हैं। मिठाई, गुझिया और नमकीन बनाने का दौर चल रहा है। लोग इंटरनेट पर तरह-तरह की रेसिपी की तलाश कर रहे हैं। आप होली पर नारियल की बर्फी बना सकतें हैं। ये स्वाद में काफी अच्छी लगती है। इस रेसिपी को आप केवल होली के त्योहार पर ही नहीं बल्कि किसी भी नार्मल दिन में भी आसानी से तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्वाद से भरपूर नारियल की बर्फी बनाने की सिंपल रेसिपी-
नारियल की बर्फी बनाने के लिए सामग्री:-
नारियल का बुरादा 250 ग्राम
दूध 1 कप
पिसी हुई चीनी 100 ग्राम
हरी इलायची पाउडर 1/4 चम्मच
मिल्क पाउडर 100 ग्राम
कटा हुआ पिस्ता एक 1 चम्मच
नारियल की बर्फी बनाने की विधि:-
सबसे पहले नारियल के बुरादे को मिक्सी जार में डालकर ग्राइंड कर लें। फिर इसको कढ़ाही में डालकर साथ में पिसी चीनी और दूध मिक्स कर दें। इसके बाद इस मिक्सचर को मीडियम आंच पर रखकर चम्मच से तब तक चलायें जब तक ये मिक्सचर गाढ़ा नहीं हो जाता। फिर इसमें मिल्क पाउडर और इलायची पाउडर को भी मिक्स कर दें। लगभग तीन मिनट तक इस मिश्रण को और पकाएं। इसको चम्मच से लगातार चलाते रहें जिससे मिश्रण कढ़ाही में चिपके नहीं।
इसके बाद किसी प्लेट पर बटर पेपर बिछाकर इस मिक्सचर को उस पर पलट दें। फिर इस मिश्रण को चम्मच से दबाकर एक जैसा कर दें जिससे ये चिकना हो जाए। ऊपर से कटा हुआ पिस्ता डालकर फिर से थोड़ा सा प्रेस कर दें ताकि पिस्ता अच्छी तरह से इसमें चिपक जाए। इसको कुछ देर ठंडा होने के लिए रखें और फिर छोटे-छोटे पीस काट लें। स्वादिष्ट नारियल की बर्फी तैयार है। अगर आप चाहें तो इसको बनाकर कुछ दिनों के लिए स्टोर भी कर सकते हैं।