नई दिल्ली। हाईकोर्ट की गर्मी की छुट्टियां 3 जून से लेकर 30 जून तक रहेगी। इन छुट्टियों के दौरान हाईकोर्ट में अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह और न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया तीन से नौ जून तक अवकाश पीठ में बैठेंगे, जबकि न्यायमूर्ति जसमीत सिंह और न्यायमूर्ति विकास महाजन 10 से 16 जून तक, न्यायमूर्ति तारा वितस्ता गंजू और न्यायमूर्ति अमित महाजन 17 से 23 जून तक, न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर और न्यायमूर्ति मनोज जैन 24 से 30 जून तक अवकाश पीठ के तहत हाईकोर्ट में आवश्यक मामलों की सुनवाई करेंगे। वहीं, रजिस्ट्रार जनरल द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें कहा गया है कि न्यायाधीश पहले खंडपीठों में बैठेंगे और फिर अतिआवश्यक दीवानी और आपराधिक मामलों और अन्य मामलों की सुनवाई के लिए अकेले बैठेंगे।
हाईकोर्ट के न्यायाधीश मुख्यरूप से हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उच्च न्यायालय में बैठते हैं और ऐसे अन्य दिन जिन्हें वे सुबह 10:30 बजे उचित समझते हैं। यदि किसी दिन के लिए निर्धारित मामले उस दिन समाप्त नहीं होते हैं तो बैठक अगले सफल दिन तक जारी रह सकती है। यदि किसी न्यायाधीश में से कोई भी किसी अप्रत्याशित कारण से किसी भी दिन उपलब्ध नहीं होता है, तो अन्य न्यायाधीश अकेले बैठ सकते हैं, इस शर्त के अधीन कि ऐसे न्यायाधीश खंडपीठ के मामलों को नियम 3 अध्याय के प्रावधान के तहत खारिज नहीं करेंगे।