PMGSY:प्रदेश सरकार का सख्त कदम, ब्लैक लिस्ट में शामिल ठेकेदारों को दोबारा नहीं मिलेगा काम

लखनऊ। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की सड़कों की गुणवत्ता में कमी से चिंतित प्रदेश सरकार सख्‍त कदम उठाने वाली है। सही से काम न करने पर ब्‍लैक लिस्‍ट में डाले गए ठेकेदारों को योजना में दोबारा काम न देने का प्रस्ताव है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यवाही का निर्देश दे दिया गया है।

बता दें कि उच्च स्तर पर फीडबैक है कि योजना के शुरुआती वर्षों में PMGSY के अंतर्गत बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता बहुत अच्छी थी। इससे आम लोगों के बीच योजना के साथ-साथ सरकार की छवि भी अच्छी बनी। लेकिन, हाल के वर्षों में काली सूची में डालकर काम से प्रतिबंधित किए गए ठेकेदारों को फिर से काम देना शुरू कर दिया गया।

इस वजह से न सिर्फ मार्ग की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि आम लोगों की नजर में योजना व सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सभापति व डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के निदेशालयों को ऐसा सिस्टम विकसित करने का निर्देश दिया है।

जिससे ब्‍लैक लिस्‍ट में डाल कर तय समय सीमा के लिए प्रतिबंधित किए गए ठेकेदार दोबारा योजना में काम न कर सकें। प्रस्तावित सिस्टम में योजना में खराब काम करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की व्यवस्था बनाने को कहा गया है।

सरकार के संज्ञान में यह भी आया है कि पीएमजीएसवाई के कार्यों में लापरवाही बरतने या अनियमितता किए जाने संबंधी मामले सामने आने पर इंजीनियरों का स्थानांतरण कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। हरदोई, प्रतापगढ़, सोनभद्र व चंदौली के इस तरह के मामले संज्ञान में लिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को स्पष्ट कर दिया गया है कि ऐसे मामलों में स्थानांतरण दंडात्मक श्रेणी में नहीं आते हैं। यह सिर्फ औपचारिकता मात्र है। अब तय समय सीमा में दंडात्मक कार्रवाई करनी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *