ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, हुआ जोरदार स्वागत

नई दिल्‍ली। जापान से शुरु हुई पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा का ऑस्‍ट्रेलिया में  तीसरा और आखिरी पड़ाव है। पीएम मोदी सोमवार को पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी के सिडनी पहुंचने पर भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ’फारेल ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए। प्रधानमंत्री मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे।

सिडनी में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी

पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित होने वाले भारतीय समुदाय के एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। ऑस्ट्रलिया पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं (पापुआ न्यू गिनी के) प्रधानमंत्री जेम्स मारापे का गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। सिडनी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *