Neha Thakur Won Silver Medal: एशियन गेम्स 2023 में भारत के शानदार प्रदर्शन से देश के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है. इस बार भारत की नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलो में महिला डिंगी नौकायन स्पर्धा (सेलिंग) में रजत पदक जीता है. बता दें कि नेहा ठाकुर के इस जीत के बाद भारत का एशियाई खेलो में कुल पदकों की संख्या 12 हो गई है.
सेलिंग (नौकायन) में नेहा ने 11 दौड़ के बाद रजत पदक हासिल किया. भारत के लिए नौकायन में सक पहला पदक है. नेहा ठाकुर के रजत पदक जीतने पर टीम इंडिया (भारतीय ओलंपिक संघ (IOA), राष्ट्रमंडल खेल भारत (CGI) ने भी सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उन्हें बधाई दी है. नेहा ठाकुर ने लड़कियों की डिंगी (ILCA4) स्पर्धा में 11 रेसों में कुल 27 अंकों के साथ रजत पदक जीता है. थाईलैंड की नोपासोर्न खुनबूनजान ने 16 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि सिंगापुर की केइरा मैरी कार्लाइल ने 28 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.