Chaitra Navratri 2024: आपने भी रखा है नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत, तो भूलकर भी न करें ये काम, वरना…

Chaitra Navratri 2024: हिंदू धर्म में का विशेष महत्‍व होता है. नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्‍वरूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान कुछ लोग मां दुर्गा को प्रसन्‍न करने के लिए पूरे नौ दिनों का उपवास रखते है और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा-अर्चना भी करते हैं. कहा जाता है कि जो लोग सच्चे दिल से मां दुर्गा के लिए व्रत रखते हैं, माता उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. इसके अलावा उनके घर में हमेशा सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है, जो कि इस साल 9 अप्रैल से हो चुका है. ऐसे में जो लोग नवरात्रि के दौरान व्रत रखते है, उनको कुछ नियमों का पालन अवश्‍य करना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि हिंदू शास्त्र के उन बातों के बारे में जिन्‍हें व्रत के दौरान नहीं करनी चाहिए.

Chaitra Navratri के दौरान न करें ये काम
Chaitra Navratri: खाली न छोड़ें घर

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि के दौरान व्रत रखना और घर में कलश स्थापना करना बेहद ही शुभ माना जाता है. लेकिन आपको कलश स्थापना करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि जो लोग अपने घर में कलश स्थापना करते हैं, उन्हें अखंड ज्योत जरूर जलानी चाहिए. माना जाता है कि अखंड ज्योत जलाने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है. साथ ही परिवार के लोगों को कोई बुरी नजर भी नहीं लगती.

वहीं, यदि आपने अपने घर में अखंड ज्योत जला रखी है, तो नवरात्रि के 9 दिन घर को खाली न छोड़ें. कहीं जाते वक्‍त परिवार का कोई न कोई सदस्‍य घर में जरूर होना चाहिए, वरना मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं.

Chaitra Navratri: बाल-दाढ़ी न कटवाएं

यदि आपने भी नवरात्रि के 9 दिन व्रत रखा है, तो ऐसे में आपको भूलकर भी अपने बाल और दाढ़ी को नहीं कटवाना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, जो लोग व्रत के दौरान अपने दाढ़ी और बाल को कटवाते हैं, उनके घर में नकारात्मकता आती है. इसके साथ ही धन हानि की समस्‍या से भी जूझना पड़ सकता है.

Chaitra Navratri: चने का आटा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो लोग नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत रखते हैं, उन्हें चने के आटे से बनी कोई भी चीज नहीं खानी चाहिए. इससे वास्तु दोष लग सकता है.

इसे भी पढ़े:- Swapna Shastra: सपने में मां दुर्गा को देखना शुभ या अशुभ, जानिए इनसे जुड़े किस सपने का क्‍या है मतलब

 (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *