JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड पंजीकरण की तिथियों में हुआ बदलाव, अब 21 अप्रैल नहीं इस दिन से शुरू होगा आवेदन

JEE Advanced 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के आवेदन करने की योजना बना रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, आयोग की ओर से जेई एडवांस्ड के परीक्षा कार्यक्रमों में कुछ बदलाव किया गया है.

पहले के जारी कार्यक्रम के अनुसार, पंजीकरण सह आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल को शुरू होने वाली थी, जिसका समापन 30 अप्रैल, 2024 शाम 05 बजे होना था, लेकिन आईआईटी मद्रास ने पंजीकरण शुरू करने की तिथि को थोड़ा और आगे बढ़ा दिया है.

JEE Advanced 2024: पंजीकण की नई तिथि

बता दें कि संशोधित तिथियों के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्‍ट्रेशन और आवेदन 27 अप्रैल से 07 मई, 2024 के बीच किया जाएगा. आईआईटी जेईई एडवांस्ड के आवेदन के लिए उम्‍मीद्वार जेई की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर कर सकते है. वहीं, जेईई एडवांस्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 10 मई (शाम 5 बजे) तक है. जबकि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 मई की सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा.  

JEE Advanced 2024: मई में होगी परीक्षा

आईआईटी मद्रास की द्वारा हाल ही में दी गई जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव का प्रभाव इस परीक्षा पर नहीं पड़ेगा. क्‍योंकि परीक्षा पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी.

बता दें कि इसके लिए प्रवेश परीक्षा रविवार, 26 मई 2024 को निर्धारित है. इस परीक्षा में दो पेपर हैं – पेपर 1 पहली पाली में, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा जबकि पेपर 2 दूसरी पाली में, दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

JEE Advanced 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

वहीं, उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं की प्रतियां 31 मई को परीक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी और फाइनल आंसर की 2 जून को जारी की जाएगी.
वहीं, उम्मीदवार 2 जून को सुबह 10 बजे से 3 जून को शाम 5 बजे के बीच अनंतिम कुंजी पर अपनी प्रतिक्रिया और टिप्पणियां भेज सकते हैं. इसके बाद जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी 9 जून को जारी होगा और फिर संयुक्त सीट आवंटन (जोसा) और आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी 2024) के माध्यम से आईआईटी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू होगा.

JEE Advanced 2024: आवश्‍यक तिथियां
पंजीकरण शुरू 27 अप्रैल, 2024
पंजीकरण की अंतिम तिथि 07 मई, 2024
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 10 मई (शाम 5 बजे)
एडमिट कार्ड 17 मई (सुबह 10 बजे)
परीक्षा 26 मई, 2024
रिस्पॉन्स शीट 31 मई, 2024
अनंतिम उत्तर कुंजी 02 जून, 2024
अंतिम उत्तर कुंजी 09 जून, 2024
रिजल्ट 09 जून, 2024

इसे भी पढ़े:-Oscars 2025: 97वें ऑस्कर के लिए नामांकन के तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगा इस समारोह का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *