झारखंड में वोटिंग ने पकड़ा रफ्तार, मतदान केंद्रों के बाहर लगीं लंबी-लंबी कतार, जानिए दोपहर 1 बजें तक कितने फीसदी हुआ मतदान

Jharkhand Assembly Election 2024: आज झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. हालांकि वहले चरण के मतदान के लिए आज सुबह सात बजे से ही लोग मतदान स्‍थल पर पहुंच रहे है और अपने मत का प्रयोग कर रहे है.

बता दे कि राज्‍य में मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेंगी. इस दौरान राज्‍य के के कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं, बात करें अब तक के मतदान की, तो भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक राज्‍य के 43 सीटों पर 29 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि दोपहर एक बजें तक 46.25% मतदान दर्ज किया गया है.

पहले मतदान, फिर जलपान…

इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मतदान किया. जबकि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि “देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें. उन्‍होंने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान.

जीत रहें भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी: विष्णु देव साय

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज झारखंड प्रदेश में पहले चरण का मतदान है और छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है और रायपुर पूर्व में भी जो हमारे(भाजपा) प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी हैं वो जीत रहे हैं.

इसे भी पढें:-बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला कहा-अवैध कार्रवाई करने पर अधिकारियों को मिलेगी सजा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *