27 March 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 27 मार्च को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन शतभिषा नक्षत्र और साध्य योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
27 March 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आपको नौकरी में भी प्रमोशन मिलने की संभावना है. आप अपने बिजनेस में कुछ नई योजनाओं को लेकर अच्छा खासा धन लगाएंगे. प्रॉपर्टी में बंटवारे को लेकर आप बेवजह लड़ाई झगड़े में ना पड़े. बड़े सदस्य आपकी समस्या का समाधान आसानी से कर देंगे. आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए शुभ सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आप अपने काम को लेकर यदि कोई संकल्प लेंगे, तो उसे पूरा करके ही दम लेंगे. आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी.
मिथुन राशि
आज के दिन आपके कामों में आ रही बाधा दूर होंगी. आप अपने रुके हुए कामों को पूरा करने के प्रयासों में तेजी लाएंगे. आपकी अपने किसी मित्र से खटपट होने की संभावना है. परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. ससुराल पक्ष से धन लाभ हो सकता है. आप अपनी इन्कम को बढाने की कोशिश में लगे रहेंगे.
कर्क राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के प्रयासों में तेजी लाएंगे. राजनीतिक कार्यों में आपकी छवि और निखरेगी. कुछ विशेष लोगों से आपको मिलने का मौका मिलेगा. आप किसी नए घर मकान दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं. आपको भाई व बहनों से कोई मदद आसानी से मिल जाएगी.
सिंह राशि
आज का दिन आपको अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा. किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा. आपको घरेलू समस्याओं का काफी अच्छा समाधान मिलेगा. सामाजिक कार्यक्रमों से आपकी अच्छी छाप रहेगी. आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा. आप अपने कामों को लेकर जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं.
कन्या राशि
आज के दिन आपकी समस्याएं बढ़ेंगी. कुछ काम रुकने से आपकी टेंशने भी बढ़ेंगी. आप अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे. संतान पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा. आपको कार्य क्षेत्र में मनमानी करने से बचना होगा, वरना आपकी समस्याएं बढ़ेंगी. कुछ नया करने की कोशिश आपके रंग लाएगी.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपका मन खुश रहेगा. आप अपने शत्रुओं पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर सकेंगे. किसी कानूनी मामले को लेकर आपको किसी अच्छे वकील से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या भी दूर होगी.
वृश्चिक राशि
आज आपको कोई लेनदेन बहुत ही सोच समझकर करना होगा. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को बेहतर अवसर मिलेंगे. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. आपकी दिखावे के खर्चों को लेकर समस्याएं बढ़ेंगी. आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी. आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी.
धनु राशि
आज के दिन आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे. आप अपनी बुद्धि व विवेक से काफी कुछ पा सकते हैं. पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेगी. व्यापार में आपको तरक्की मिलने की संभावना है. संतान से कुछ गलती होने से आपका मन परेशान रहेगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा. आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी. आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आपका मन खुश रहेगा. भविष्य को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा. आपको किसी पत्रक संपत्ति के मिलने की भी संभावना है.
कुंभ राशि
आज आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा. नौकरी में कार्यरत लोग किसी नई समस्या को लेकर परेशान रहेंगे. तरक्की करते देखना आपको खुशी होगी. आपको यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो वह भी काफी हद तक होगा. आप किसी से कोई मन की बात शेयर कर सकते हैं. आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है.
मीन राशि
आज आपको काफी कामों को लेकर टेंशन रहेंगी. उनके घरेलू खर्च बढ़ने से उनकी टेंशने बढेगी. आपको व्यापार में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उन्हें भी आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे. आपकी जिम्मेदारी बढ़ने से आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने खर्चो पर लगाम लगाने की कोशिश करें. आपको बिजनेस में अच्छा लाभ न मिलने से आपका मन परेशान रहेगा.
इसे भी पढ़े:- सीएम योगी पर बन रही बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ एयोगी’ का पहला लुक जारी
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)