Himachal Pradesh University: हिमाचल प्रदेश के महाविश्वविद्यालय में नौकरी के लिए युवको के लिए सुनहरा अवसर है। हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए नौ पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारो को 3 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
प्रोफेसरों के लिए विभागों में भर्तियां
इसी दौरान पीजी सेंटर शिमला में डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए एसोसिएट प्रोफेसर का एक पद, रूसी भाषा और फ्रेंच भाषा में सहायक प्रोफेसर के एक पद आयोजित किए गए है। यहीं पर बताया गया है कि डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में शिक्षित प्रोफेसर के तीन पद आयोजित किए गए है, भौतिक विज्ञान में शिक्षित प्रोफेसर का एक पद भरा गया है।
उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी
हिमाचल प्रदेश में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विषय में सहायक प्रोफेसर के दो पद भरे जाएंगे। जिससे विद्यार्थी पूर्व को शक्षिा लेने में कोई बाधा न आए, जारी किया गया है कि विज्ञापनों के आधार पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों युवकों को अपना बायोडाटा अपडेट करना होगा। इसके दौरान अपने लॉग इन आईडी के माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
इसे भी पढ़ें;- मां वैष्णो देवी के धाम में कम होने लगी भक्तों की भीड़, जानिए क्या है इसकी वजह