JD Vance: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर से वाशिंगटन के लिए हुए रवाना, सिटी पैलेस का दौरा रद्द

JD Vance: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ यात्रा के बाद गुरुवार की सुबह वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए। अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति जयपुर से वाशिंगटन के लिए विशेष विमान से उड़ान भरी। सोमवार रात वेंस दिल्ली से जयपुर पहुंचे लेकिन पहलगाम हमले के कारण जयपुर सिटी पैलेस का उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था।

अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति ने किए  अक्षरधाम मंदिर के दर्शन

इसी दौरान वेंस ने जयपुर में आमेर किला देखा और राजस्थान के इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका संबंधों पर भाषण दिया। वहीं अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति बुधवार को आगरा में ताजमहल देखने गए। इसके बाद वेंस परिवार ने सोमवार को दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए। साथ ही राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इसी दौरान पीएम मोदी ने वैंस और उनके परिवार के लिए रात के खाने की व्‍यवस्‍था की।

अमेरिका-भारत आतंकवाद के खि‍लाफ संयुक्‍त लड़ाई

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, आगरा भ्रमण के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के मामले को लेकर भी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की साथी दुख की इस घड़ी पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि अमेरिका भारत के इस कठिन समय  में आपके साथ है। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें :- ईडी ने FIIT JEE संचालकों के 10 ठिकानों पर की छापेमारी, कई के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *