सीएम योगी ने कहा शिक्षा केवल अंकों तक सीमित न रहे, इसे राष्ट्र की भावना से जोड़ना जरूरी

UP News: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस समारोह में उन्होंने पहले आईसीएससीई बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के टॉपर्स, जेईई मेन टॉपर के स्टूडेंट्स और फिर शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने बताया कि शिक्षा केवल अच्छे अंकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। इसे नैतिक मूल्यों, संस्कारों और राष्ट्र प्रथम की उद्देश्यों से भी जोड़ना चाहिए। हम केवल शिक्षा को अंकों तक ही सीमित कर देते हैं। जबकि इसका मुख्य उद्देश्य जीवन निर्माण से है। ऐसा जीवन जो देश के लिए उपयोगी साबित हो। समाज के लिए एक प्रेरणा हो। शिक्षा को संस्कारों और राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ने पर ही विकसित भारत की नींव रखने में मदद मिल सकती है। 

हर नागरिक होगा सुरक्षित-समृद्ध और आत्मनिर्भर

सीएम ने आगे कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ का जो संकल्प देशवासियों को दिये है, उसमें शिक्षा और शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक एक ऐसी पीढ़ी को बनाने का काम कर रही हैं, जो भविष्य में न केवल अकादमिक रूप से सफल होगी, बल्कि नैतिक दृष्टिकोण से भी मजबूत होगी। विकसित भारत वह होगा, जहां हर नागरिक सुरक्षित-समृद्ध और आत्मनिर्भर हो जाए।  

देश की वैदिक परंपराओं का रखे ध्यान

योगी ने अपने संबोधन में देश की वैदिक परंपराओं के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारा वैदिक उद्घोष माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या: रहा है। प्रधानमंत्री उसी भावना को ‘नेशन फर्स्ट’ के सिद्धांत में दोहरा रहे हैं। हमें भी इसी सिद्धांत के साथ जीवन के हर क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। यह काम सिर्फ देश के नेतृत्व, सेना के जवानों और प्रशासनिक अफसरों का ही नहीं है। बल्कि, शिक्षकों का भी अधिकार होना चाहिए। 

युवाओं में देशभक्ति और नैतिकता का भी दें ज्ञान

सोशल मीडिया के हो रहे दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए सीएम ने कहा कि जब युवाओं के भीतर राष्ट्र के प्रति श्रद्धा का अभाव होता है, तभी देशविरोधी विचार पनपते हैं। इसलिए, शिक्षकों का कर्तव्य बनता है कि वह न केवल ज्ञान दें, बल्कि छात्रों में देशभक्ति और नैतिकता का भी ज्ञान दें। 

इसे भी पढ़ें: कमांडर व्योमिका सिंह ने पाक के इरादे को किया बेनकाब,पाकिस्तान के फैलाए जा रहे झूठे दावों को किया खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *