14 May 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 14 मई को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन अनुराधा नक्षत्र और परिध योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
14 May 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा. आप लोगों से अपने काम को आसानी से निकालने में कामयाब रहेंगे. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है. आपका किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके लोगों को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे. आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं. डिजाइनिंग का काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है. आप अपने घर के रिनोवेशन के बारे में भी प्लानिंग कर सकते हैं.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. भाई व बहनों की मदद से आपको अच्छा फायदा मिल सकता है. दोस्तों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है. आपके विरोधी आपको पीठ पीछे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. आपको अपनी जिम्मेदारियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है. व्यापार में आपको कुछ नए अवसर मिलेंगे. धन लाभ होगा. आपको किसी काम को लेकर कोई चिंता काफी हद तक दूर होगी. वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको राहत मिलेगी. आपके मन में यदि किसी बात को लेकर कोई संशय बना हुआ था, तो वह भी दूर होगा. नौकरी में भी आपको मन मुताबिक काम मिलेगा.
सिंह राशि
आज आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती हैं. आपको बेवजह की भागदौड़ लगी रहेगी. आपके परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आ सकती है. आप अपने बिजनेस में भी कोई बदलाव कर सकते हैं. आपको कोई काम पूरा करके अपने किसी मित्र से मदद लेनी होगी.
कन्या राशि
आज आपको कोई भी कार्य बुद्धि व विवेक से करना होगा. आपको अपने कामों को धैर्य व साहस से निपटाने की आवश्यकता है. आपको दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा. प्रॉपर्टी को लेकर आपके घर में कोई विवाद खड़ा हो सकता है, जिसमें आप बड़े सदस्यों की राय अवश्य लें. बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचें.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. जीवनसाथी को आप कहीं शॉपिंग आदि पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं. आप किसी के बहकावे में आकर किसी नए काम में हाथ ना डालें, नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है. आपको अपने लेनदेन से संबंधित मामलों पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी. बेरोजगार लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए उलझनो में भरा रहने वाला है. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती हैं. आपके कुछ नए मित्र बनेंगे और सामाजिक क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. नौकरी में कार्यरत लोग अपने बॉस से अपने रिश्तों को बेहतर रखें. अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है.
धनु राशि
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उनकी कोई बड़ी डील फाइनल होगी. आपको कहीं भी बाहर घूमने फिरने जाने से बचना होगा, कोई दुर्घटना होने की संभावना है. आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है. आपका किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आपको किसी पुराने लेनदेन से छुटकारा मिलेगा.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा. आपको आर्थिक मामला में बहुत ही संभल कर चलने की आवश्यकता है. किसी को धन उधार देने से बचे. आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे, जो आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है, फिलहाल पुरानी में ही टिके रहना ही आपके लिए बेहतर होगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहने वाला है. आपका मन धार्मिक कामों में खूब लगेगा. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. आपको शीघ्रगामी में वाहनों के प्रयोग से भी सावधान रहने की आवश्यकता है. आप अपने परिवार में सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे. बिजनेस में आप कोई बदलाव कर सकते हैं..
मीन राशि
आज आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा, तभी आपका दिन बेहतर रहेगा. आपके खर्च अधिक रहेंगे. आपका मन कोई काम पूर्ण होने से परेशान रहेगा, लेकिन आप अपनी इनकम को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाएंगे. रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा.
इसे भी पढ़े:- कौन सी आदतें बढ़ा सकती हैं आपका ब्लड प्रेशर, लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)