ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतवासियों ने सिर गर्व से किया ऊंचा, तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में बोले सीएम धामी

CM Dhami : भारत पाकिस्‍तान तनाव के बीच पाकिस्तान में छिपे हुए आतंकी संगठनों को ध्वस्त करने के लिए चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर की धमक पूरे विश्व में पहुंची, जिससे वजह से देश को काफी ख्याति मिली। अब देश में अलग-अलग जगहों, अलग-अलग राज्यों में बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है। ऐसे ही उत्तराखंड में भी “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” निकाली गई। यात्रा के उपरांत एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरा जनसमुद्र आज देहरादून की सड़कों पर है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। 

सीएम ने कहा,” ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के लिए भारतीय सेना, वायु सेना, नौसेना, बीएसएफ और समस्त प्रदेशवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही हमारे देश के पीएम मोदी को भी धन्यवाद देता हूं जिनके मजबूत नेतृत्व में आंतकवाद के विरुद्ध इस निर्णायक कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।” 

ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम

सीएम ने कहा, “हमारी सेनाओं ने अभूतपूर्व साहस का परिचय दिया और ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों को सटीक रणनीति के साथ उन्हीं के घर में जाकर एक-एक ठिकाने को नष्ट किया। हमारे सेनाओं ने इतनी हिम्‍मत दिखाई उाके लिए मैं इनका बहुत-बहुत आभार हूं। जानकारी के मुताबिक इसमें 100 से अधिक आतंकियों का हमारे वीर जवानों ने खात्मा किया गया।” 

भारतवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया

उन्होंने ये भी कहा कि, “आज तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में मैंने महसूस किया कि इस यात्रा में शामिल प्रत्येक व्यक्ति में एक अलग ही ऊर्जा दिखाई दे रही है। आप सभी का जोश इस बात का प्रमाण है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने प्रत्येक भारतवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है।”  

इसे भी पढ़ें :- भारत पाकिस्‍तान तनाव के बीच गुजरात दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भुज एयरबेस का भी लेंगे जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *