Varanasi: उत्तर प्रदेश में अभी भी भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है. हालांकि, कुछ दिन में राहत की उम्मीद नजर आ रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिन बाद यानी 17 मई के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी और बारिश की संभावना हो सकती है. इससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
इन जिलों में हीट वेव का कहर
आईएमडी के अनुसार,15 मई (गुरुवार) को यूपी के चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया,मऊ, देवरिया, गोरखपुर,कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर,बस्ती,बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती और बहराइच में दिन के समय हीट वेव का कहर दिखाई देगा. वहीं 16 मई को यूपी के 45 जिलों में इसको लेकर अलर्ट जारी हुआ.
दो दिनों में बदलेगा मौसम
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे बाद मौसम में हल्का बदलाव हो सकता है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि, इससे तापमान में ज्यादा फर्क पड़ने की उम्मीद फिलहाल नहीं है.
इन जिलों में तापमान 44 पार
यूपी में बुधवार को गर्मी का कहर जारी रहा. यूपी के अलग अलग शहरों में दिन चढ़ने के साथ आसमान से आग से शोले बरसते रहे. यूपी में सबसे ज्यादा तापमान बांदा जिले में रिकॉर्ड हुआ.यहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा.वहीं प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा वाराणसी,गाजीपुर और सुल्तानपुर में भी तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड हुआ.
इसे भी पढ़ें: पुलिस की मुठभेड में बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग कर इलाके में फैलाई थी दहशत