Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इसकी जानकारी राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने दी है. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक एक्स हैंडल ने दोनों की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू एक साथ बैठे दिख रहे हैं. हालांकि, ये जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की इस मुलाकात का उद्देश्य क्या था.
वीर बाल दिवस के मौके पर मुलाकात
यह दौरा 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बेटों, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की शहादत की याद में मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस के मौके पर हो रहा है. इसके अलावा, इस दिन राष्ट्रपति मुर्मू ने क्रिकेट के टैलेंटेड खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी समेत युवा अचीवर्स को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया, जिसमें अलग-अलग फील्ड में असाधारण टैलेंट को पहचान मिली. वहीं, 25 दिसंबर को राष्ट्रपति ने मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में कई इवेंट्स होस्ट किए, जिसमें संथाली भाषा में भारतीय संविधान जारी करना भी शामिल था.
इससे पहले सितंबर हुई थी मुलाकात
इससे पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने सितंबर में मुलाकात की थी. यह मीटिंग प्रधानमंत्री मोदी के जापान और चीन के हालिया दौरे से लौटने के कुछ दिनों बाद हुई थी. बता दें कि पीएम मोदी ने 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइज़ेशन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की काउंसिल की 25वीं मीटिंग में हिस्सा लिया था.समिट में SCO डेवलपमेंट स्ट्रेटेजी, ग्लोबल गवर्नेंस में सुधार, काउंटर-टेररिज्म, शांति और सुरक्षा, इकोनॉमिक और फाइनेंशियल सहयोग और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर अच्छी चर्चा हुई थी.
इसे भी पढ़ें:-देश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में शीतलहर का अलर्ट