गोरखपुर में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बाइक सवार युवकों ने कालेज परिसर में घुसकर 11वीं के छात्र को गोली मार दी और फरार हो गए. आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस दौरान पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने सड़क जामकर पत्थरबाजी का असफल प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कब और कहां हुई घटना

मिली जानकारी के मुताबिक पिपराइच के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे से दो बजे के बीच तीन हमलावर स्कूल कैंपस के अंदर घुसे. उन्होंने दोस्तों के साथ खड़े 11वीं के छात्र सुधीर की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली छात्र के गले में लगी. इससे छात्र जमीन पर गिर गया. गोलियों की आवाज सुनकर कैंपस के अंदर भगदड़ मच गई. कॉलेज के कुछ छात्र इकट्ठा हुए तो तीनों हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस

मृतक सुधीर भारती पिपराइच के गढ़वा गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले सुधीर का गांव के ही एक लड़के से झगड़ा हुआ था. माना जा रहा है कि उन्हीं लोगों ने कॉलेज कैंपस के अंदर घुसकर सुधीर की गोली मारकर हत्या की है. छात्र की हत्या की खबर पाकर उसके परिजन कॉलेज पहुंचे. परिजन पुलिस की बातों को दरकिनार करते हुए छात्र की लाश को लेकर उन लोगों के घर पहुंच गए जिनपर उन्हें गोली मारकर हत्या करने का शक है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश को शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *