Aaj Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है शनिवार का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल 

22 March 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहोंनक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 22 मार्च को चैत्र माह के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और व्यतीपात योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

22 March 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है. आप अपने भविष्य को लेकर कोई इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. प्रॉपर्टी को लेकर लंबे समय से अटका कोई काम फाइनल होगी. आपने किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया, तो वह आपको धोखा दे सकता है. आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है.

वृषभ राशि

आज आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा. आपकी महत्वपूर्ण योजनाएं चलेगी. आप अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर काफी परेशान रहेंगे. परिवार में किसी  वरिष्ठ सदस्य की सेहत में गिरावट आ सकती है. पहले के लिए गए कर्जो को आप काफी हद तक उतार सकते है. आपको अपनी आसपास रह रहे विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है.

मिथुन राशि

आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा. आपके पिताजी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर थोड़ी जिम्मेदारी आने से आप घबरा सकते हैं. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.

कर्क राशि

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा.  आपको मेहनत अनुसार फल मिलेगा. आप पैसे खर्च करने से पहले अपनी जेब का पूरा ख्याल रखें. किसी बाहरी व्यक्ति से वाद विवाद हो, तो आप उसमें  चुप लगाएं, नहीं तो कानूनी हो सकती है. वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा. आपकी कोई खोई हुई प्रिय वस्तु आपको वापस मिल सकता है.

सिंह राशि

आज आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होगा. आपकी कुछ नये लोगों से मुलाकात होगी. आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर में रहकर ही निपटना बेहतर रहेगा. विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करनी होगी.  आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट थोड़ा सोच समझकर करना होगा, वरना बाद में नुकसान हो सकता है.

कन्या राशि

आज आपको अपने कामों की सराहना होगी. अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा. विद्यार्थियों  को पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा.  आपको धैर्य व साहस से काम लेने की आवश्यकता है.

तुला राशि

आज आपको काफी हद तक चिताओं से छुटकारा मिलेगा. किसी भूमि वाहन आदि से संबंधित कोई वाद विवाद कानून में चल रहा है, तो आपको उसमे चुप लगाना होगा. आप शौक मौज की चीजों में अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. आपका कोई सहयोगी  आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश कर सकता है. आप अपने बिजनेस में को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.

वृश्चिक राशि

आज राजनीति में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता बढ़ेगी. कोई सम्मान की भी प्राप्ति हो सकती है. रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए आपको मेहनत अधिक करनी होगी. इन्कम वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको अपने खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा. आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलेगा. आपकी धन प्राप्ति के मार्ग से सुगम होंगे.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. आपको कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है. आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. माता जी का कोई पुराना रोग उभर सकता है. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आप अपने घर पूजा पाठ का आयोजन भी कर सकते हैं. किसी पैत्रक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है.

मकर राशि

आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों को कल पर डाल सकते हैं. आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. बिजनेस में चुटपुट लाभ की जो योजनाओं पर भी पूरा ध्यान देना होगा. आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा.

कुंभ राशि

आज के दिन आपके बिगड़े काम बनेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. संतान के करियर को लेकर चल रही कोई चिंता दूर होगी. आपके किसी काम में आ रही बाधाभी समाप्‍त होगी. आप अपने घर परिवार के कामों को लेकर योजना बनाकर चलेंगे, तो वह आसानी से पूरे होंगे. पिताजी से आप किसी काम को लेकर धन उधार ले सकते हैं.

मीन राशि

आज आपके दांपत्य जीवन में खुशियां भरपूर रहेगी, दोनों एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान करेंगे. आपके घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है. नयी ऊर्जा आपके मन में विराजमान रहेगी. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर थोड़ी टेंशन तो रहेगी, लेकिन संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.

इसे भी पढ़े:-  Health Alert: किचन में इस्‍तेमाल होने वाली चीजें ही आपको बना सकती है कैसर का मरीज, हो जाए सावधान

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *