7 July Ka Rashifal 2024: राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है. दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी 12 राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है. आज 7 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और रविवार का दिन है. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ है, वहीं कुछ लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. पढ़े मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का दैनिक राशिफल…
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है. आप अपने कामों को समय से पूरा करेंगे, जिससे आपके मन में यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी काफी कम होंगे. आपका कोई मित्र आपके घर दावत कर सकता है. जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें अपनी मेहनत को बरकरार रखनी है.
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए शांतिपूर्ण रहने वाला है. आप अगर कोई मदद मांगेंगे, तो उनके भी आपको मिलने के पूरी संभावना है. आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. यदि परिवार में किसी बात को लेकर खटपट हो रही थी, तो वह भी दूर होगी और सभी एकजुट नजर आएंगे. जीवनसाथी आपसे किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं.
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. आपकी रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा, क्योंकि आपके बिजनेस की योजनाएं गति पकड़ेगी, जो आपको अच्छा लाभ देंगी. किसी घर, मकान और दुकान आदि खरीदने का सपना आपका पूरा होगा, लेकिन आप कोई काम अपने पिताजी से बिना पूछे ना करें, नहीं तो उसमें आपको समस्या खड़ी हो सकती है.
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे और उनकी सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी. संतान के करियर को लेकर यदि आपको कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी, क्योंकि वह अपने करियर में अच्छा नाम कामाएंगे. आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जो आपकी मदद करेगी.
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आप अपने खर्चों को बढ़ाएं, उन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. बिजनेस के किसी काम को लेकर आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी. आप अपनी वाणी और व्यवहार से अपने आसपास रह रहे लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. आप नौकरी के साथ-साथ किसी पार्टटाइम कार्य को करने की योजना भी बना सकते हैं, जिससे आपकी इनकम में वृद्धि होगी. आपके सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देंगे. आप शारीरिक व मानसिक रूप से थोड़ा परेशान रहेंगे.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए अपनी आय को बढ़ाने वाला रहेगा. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से नई पहचान मिलेगी. आपने यदि किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है.
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए शुभ सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप किसी बड़े निवेश को करने की तैयारी कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको सचेत रहना होगा. संतान के करियर में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी. आपको किसी की कहीसुनी बातों में आने से बचे.
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. बिजनेस में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा. संतान के भविष्य को लेकर आप जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं. नौकरी की तलाश कर रहे हैं लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है. आप अपने कुछ फैसलों को लेकर परेशान रहेंगे.
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होगा. माता-पिता के साथ आपके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है. आप कोई भी धन का लेनदेन बहुत ही सोच विचारकर करें, तो वह भी फाइनल हो सकती है.
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आप अपने कामों में कोई जल्दबाजी न करें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं. व्यापार में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है और बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों को करने में कुछ समस्याएं आएगी, जिनके लिए उन्हें अपने अधिकारियों से बातचीत करनी होगी.
ये भी पढ़ें :- Varanasi: तपस्थली सारनाथ में थ्री-डी इफ़ेक्ट में दिखाई देगा भगवान बुद्ध का प्रसंग