Kartik Purnima 2024:हिंदू धर्म में कार्तिक महीने की पूर्णिमा बेहद शुभ मानी जाती है. इस दौरान श्री हरि विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा का विधान है. इस दिन पूजा-अर्चना और दान-पुण्य जरूर करना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से जातक के जीवन और घर में शुभता का आगमन होता है.
वैदिक पंचांग के मुताबिक, इस साल कार्तिक मास की पूर्णिमा 15 नवंबर, 2024 को मनाई जाएगी, जो बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. ऐसे में इस कुछ उपाय करके आप अपने धन से जुड़ी सभी समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते है, तो फिर देर किस बात की चलिए जानते है, उन उपायों के बारे में….
कार्तिक पूर्णिमा पर जरूर करें ये उपाय
मां लक्ष्मी को खीर का लगाएं भोग
कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि को मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना अति शुभ माना जाता है. साथ ही इस दिन उनके वैदिक का जाप और श्री सूक्त का पाठ भी करना चाहिए और पूजा का समापन आरती से करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे. साथ ही धन में अपार वृद्धि होगी.
मां लक्ष्मी को अर्पित करें पीली कौड़ियां
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर धन की देवी माता लक्ष्मी को पीली कौड़ियां अर्पित कर उनकी विधिवत पूजा करनी चाहिए. इस दौरान उन्हें कमल का फूल भी चढ़ाना चाहिए. वहीं, इसके अगले दिन उन कौड़ियों को अपने धन के स्थान या तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी. साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान
कार्तिक पूर्णिमा के आपको अपने घर की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए और घर को दीपक व रंगोली से सजाएं. इस दौरान भगवान को खीर का भोग लगाएं. साथ ही पीपल, गंगा व मंदिर में जाकर दीपदान करें. ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते है और कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं, इस दिन पीपल के वृक्ष पर दूध और जल अर्पित करना भी काफी शुभ माना जाता है.
इसे भी पढें:- देव दीपावली पर काशी में 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग के माध्यम से दिखाया जाएगा मां गंगा का अवतरण व देव दीपावली का धार्मिक वर्णन