Mangal Gochar 2024: मंगल देव का कृत्तिका नक्षत्र में गोचर, इन राशियों को दिलाएंगे विशेष लाभ

Mangal Gochar 2024: ऊर्जा के कारक मंगल देव को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है. वहीं, मकर राशि में मंगल देव उच्च के होते हैं. इसके लिए मकर राशि के जातकों पर मंगल देव की विशेष कृपा बरसती है और उनके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. फिलहाल मंगल देव ने हाल ही में नक्षत्र परिवर्तन किया है, जिसका राशि चक्र की कई राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है. आइए, इन राशियों के बारे में जानते हैं

Mangal Gochar 2024: मंगल देव नक्षत्र परिवर्तन

ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक, मंगल देव ने 8 जुलाई की देर रात 02 बजकर 11 मिनट पर कृत्तिका नक्षत्र में गोचर किया है और 26 जुलाई तक यहीं रहेंगे. जबकि 27 जुलाई को रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे. इस दौरान वह राशि परिवर्तन भी करेंगे. तो चलिए जानते है 26 जुलाई तक किन राशि के लोगों पर मंगलदेव की कृपा बरसने वाली है.  

मेष राशि

मेष राशि के स्वामी मंगल देव होते हैं. ऐसे में इन लोगों पर मंगल देव की विशेष कृपा बरसती है, जिससे जातकों को शुभ लाभ प्राप्त होता है. इस राशि में सूर्य देव उच्च के होते हैं. अत: इन्‍हें करियर और कारोबार में भी मन मुताबिक सफलता मिलती है. मंगल देव के कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करने से मेष राशि को लाभ प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि

मंगल के राशि और नक्षत्र परिवर्तन से वृश्चिक राशि वालों को भी लाभ प्राप्त होगा. इस राशि के जातकों पर मंगल देव की विशेष कृपा बरसती है. फिलहाल गुरु वृश्चिक राशि के करियर और जीवनसाथी भाव को देख रहे हैं. अत: पार्टनरशिप में कार्य करने से सफलता मिलेगी. साथ ही मित्रों एवं परिजनों के साथ मिलकर नए काम का शुभारंभ कर सकते हैं.

मकर राशि

मंगल देव के कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करने से मकर राशि के जातकों को काफी लाभ होगा. इस राशि के जातकों को आगामी समय में शुभ समाचार मिल सकता है. साथ ही निवेश से लाभ होगा. वहीं, यदि निवेश करना चाहते हैं, तो कृत्तिका नक्षत्र में मंगल देव के गोचर के दौरान निवेश कर सकते हैं. इस राशि के स्वामी शनिदेव हैं. अत: शनिदेव की कृपा पाने के लिए हनुमानजी की पूजा अवश्य करें.

यह भी पढ़ें:-Eye Infections: बरसात के मौसम में आंखों का रखें खास ख्‍याल, वरना इन समस्‍याओं से हो सकते हैं परेशान


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *