Shani Dev: मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि, इन राशिवालों के लिए होगा कष्‍टकारी

Shani 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि का एक स्‍वामी ग्रह होता है और सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अपनी राशि में बदलते हैं. ऐसे में ही इस समय मंगल देव मेष राशि में विराजमान हैं और 12 जुलाई 2024 तक वो यहीं रहेंगे. इस दौरान मंगल ग्रह पर कुंभ राशि में विराजमान शनि की तीसरी दृष्टि पड़ रही है.  

ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार, शनि की तीसरी दृष्टि बेहद ही अशुभ मानी जाती है. ऐसे में चलिए जानते है कि शनि की मंगल पर तीसरी दृष्टि से किन राशियों को अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. 

कर्क राशि (Cancer)

इस राशि के जातको को इस समय शनि और मंगल के अशुभ प्रभाव झेलने पड़ेंगे. इसकी वजह से आपके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आपको व्यापार में धन का भारी नुकसान हो सकता है. साथ ही आपके द्वारा किए गए सारे प्रयास असफल रहेंगे. आपके मन में नकारात्मक विचार आएंगे. करियर में भसी आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको को आर्थिक जीवन में भारी हानि हो सकती है.

आपके रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है क्योंकि आपकी पार्टनर से विवाद बढ़ने की आशंका है. छोटे झगड़े बड़े हो सकते हैं. स्वास्थ्य के लिए यह शनि की यह दृष्टि आपके लिए बहुत अशुभ रहने वाली है. नौकरी करने वालों का ऑफिस में विवाद बढ़ सकता है.

कन्‍या राशि (Virgo)

कन्‍या राशि के जातको पर भी मंगल और शनि का अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है जिसकी वजह से उन्‍हें जीवन में कई क्षेत्रों में कठिनाईयों का सामना करना होगा. इस वक्‍त आपको किसी भी तरह का कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए. इस समय आपको कार्यक्षेत्र में बहुत मेहनत करने की जरूरत है. 

वहीं, आर्थिक मामलों में भी आपके धन हानि होने की संभावना है. आपके खर्चे अनावश्यक बढ़ सकते हैं, जिससे आपको कर्ज या लोन लेने की नौबत आ सकती है. यदि आपका खुद का व्यापार है, तो आपको इसमें घाटा उठाना पड़ सकता है. वहीं, प्रेम जीवन में अहंकार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है.

मकर राशि (Capricorn)

वहीं, मकर राशि के लोगों को भी मंगल और शनि के अशुभ प्रभावों का सामना करना होगा. इस दौरान आपको हर मामले में जरूरत से ज्‍यादा समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को निराशा मिल सकती है.

ऑफिस में अधिकारियों के साथ आपका विवाद बढ़ सकता है. जिसके चलते आपका प्रमोशन रुक सकता है. वहीं, काम का दबाव काफ़ी अधिक हो सकता हैं, जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से बहुत परेशान रहेंगे. इसके साथ ही व्यापार में लाभ कमाने की राह में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सोच-समझकर आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ें:-कौन हैं सालबेग जिसके लिए रूक जाती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, जानिए इसके पीछे की दिलचस्‍प कहानी


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *