गर्मी में रामलला की नित्य सेवा में किए गए बदलाव, गर्भगृह में लगे कूलर, जल्‍द ही मंदिर परिसर में सत्‍संग हाल का होगा उद्घाटन  

Ram mandir : उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम में इन दिनों बदलाव हो रहा है। कभी दिन तेज धूप हो जाती है तो कभी बदली छाने व बूंदाबांदी से मौसम बदल जाता है। जानकारी के मुताबिक अयोध्या में विराजमान रामलला की नित्य सेवा में कुछ बदलाव किए गए हैं। 

बताया जा रहा है कि गर्भगृह में पंखा, कूलर व एसी न होने की बात उठाई थी। 38 डिग्री तापमान में तप रहे रामलला शीर्षक से खबर छापकर राम मंदिर ट्रस्ट तक यह बात पहुंचाई गई। पुजारियों का भी कहना है कि गर्मी में अधिक परेशानी होती है। 

गर्मी में रामलला को प्रदान की जा रही सेवा

इसी दौरान ट्रस्ट ने रामलला के दरबार में ज्येष्ठ माह शुरू होने से पहले दो बड़े कूलर की व्यवस्था कर दी है। यही नहीं बल्कि रामलला को गर्मी से बचाने के लिए रोजाना दोपहर में दही, फलों का जूस, लस्सी अर्पित कर सेवा प्रदान की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक रोज श्रृंगार आरती से लेकर शयन आरती तक रामलला को पूरे दिनभर में पांच बार मधुपर्क दिया जा रहा है। मधुपर्क रामलला क अत्‍यधिक प्रिय माना जाता है। मधुपर्क मधु, देशी घी, दही मिलाकर बनाया जाता है। इसी दौरान सुविधा के ध्‍यान में रखते हुए गर्मी से बचाव के लिए रामलला को हल्के रेशमी और सूती वस्त्र पहनाए जा रहे हैं।

सीएम योगी जायेंगे रविदास मंदिर 

रामनगरी एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी। सीएम योगी ने संत रविदास मंदिर में महात्मा बुद्ध, संत रविदास व भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे तो एक बड़ा संदेश भी जाएगा। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का संदेश भी देगा। 

जानकारी के मुताबिक समारोह में अयोध्या के सभी 37 जातीय मंदिरों के प्रतिनिधियों के अलावा, संत-धर्माचार्य व देश भर के करीब पांच हजार लोग मौजूद रहेंगे। विभागीय अधिकारी दिन-रात कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हैं। सीएम योगी मंदिर परिसर में बने 45 फीट लंबे व 80 फीट चौड़े सत्संग हाल का उद्घाटन करेंगे। 

संतों द्वारा की गई तुलसीदास की खंडित मूर्ति हटाने की मांग 

संतों ने मांग की है कि लता चौक के पास में राजकीय तुलसी उद्यान में संत तुलसीदास की खंडित मूर्ति को पार्क से हटाकर कहीं अन्यत्र लगाना चाहिए। ससंतों द्वारा कहा गया है कि तुलसीदास की करीब दस फीट ऊंची मूर्ति के हाथ की अंगुली टूटी हुई है जोकि तुलसी उद्यान पार्क की शोभा बिगाड़ रही है। खुले में होने के कारण मूर्ति बेरंग हो रही है। तुलसी पार्क कभी विक्टोरिया पार्क के नाम से जाना जाता था।

 इसे भी पढ़ें :- Tension: केन्‍द्र सरकार ने सेना को टेरिटोरियल आर्मी बुलाने का दिया अधिकार, धोनी-अभिनव बिंद्रा जैसी हस्तियां जंग के मैदान में संभालेंगे मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *