NPS: पीएफआरडीए की ओर से ‘नेशनल पेंशन सिस्टम’ यानी NPS के नियमों में कुछ नए बदलाव किए जा रहे है जो कि 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे. पीएफआरडीए के मुताबिक, ये बदलाव इसलिए किए जा रहे है कि एनपीएस लेनदेन के दौरान फुलप्रूफ सुरक्षा रहे. इसके साथ ही 1 अप्रैल से एनपीएस अकाउंट के लिए आधार वेरीफिकेशन कराना अनिवार्य होगा.
PFRDA के अनुसार, केंद्र, राज्य सरकार एवं उनके सहयुक्त निकायों के तहत नोडल कार्यालय, वर्तमान में एनपीएस लेनदेन के लिए केंद्रीय अभिलेखापाल अभिकरण ‘सीआरए’ की वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए पासवर्ड लॉग-इन का उपयोग करते हैं.
NPS: टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन के बाद ही हो सकेंगा लॉगिन
वहीं, सीआरए सिस्टम को इसतेमाल करने के सुरक्षा उपायों को उन्नत करने और अभिदाताओं व हितधारकों के हितों का संरक्षण करने के मकसद से, सीआरए प्रणाली में लॉगिन के लिए आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से एक अतिरिक्त सुरक्षा सुविधा प्रारंभ करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि आधार आधारित लॉगिन प्रमाणीकरण को विद्यमान उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड आधारित प्रक्रिया के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे की सीआरए प्रणाली को टू-फैक्टर प्रमाणीकरण के माध्यम से सुलभ बनाया जा सके. सीआरए सिस्टम में अब टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन के बाद ही लॉग-इन होगा.
NPS: आधार आधारित लॉग-इन प्रमाणीकरण का मकसद
PFRDA की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया कि आधार आधारित लॉग-इन प्रमाणीकरण के एकीकरण की प्रक्रिया समग्र प्रमाणीकरण और लॉग-इन संरचना को सशक्त करने के लिए एक सक्रिय कदम है. इस पहल का मकसद सरकारी कार्यालयों और स्वायत्त निकायों द्वारा की जाने वाली सभी एनपीएस गतिविधियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण निर्मित करना है.
NPS: नोडल अधिकारी भी होंगे शामिल
बता दें कि नई लॉग-इन प्रक्रिया, 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी. सभी सीआरए की ओर से सरकारी नोडल कार्यालयों को प्रक्रिया प्रवाह ‘प्रोसेस फ्लो’ के साथ साथ एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया ‘एसओपी’ प्रदान की जाएगी. इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर नोडल अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे कि उन्हें इन बदलावों के बारे में जागरूक किया जा सके.
दरअसल, आधार बेस्ड लॉग-इन वैरिफिकेशन को एनपीएस अभिदाता, अपने यूजर आईडी से जोड़ेंगे. जिसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा. इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद ही एनपीएस खाते को लॉगिन किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़े:-Uttarakhand Budget: धामी सरकार का बड़ा फैसला, खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत आरक्षण, गरीबों को 3 मुफ्त गैस सिलेंडर