Share Bazar: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड उछाल के साथ शुरुआत हुई। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती कारोबारी सेशन में ऑल टाइम हाई पर ट्रेड करते दिखाई दिए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों तक चढ़ा और 63,716.00 अंकों के सर्वकालिक उच्चतम लेवल पर पहुंचा। फिलहाल सेंसेक्स 178.68 (0.28%) अंकों की मजबूती के साथ 63,594.71 अंकों के लेवल पर ट्रेड करते दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 62.40 (0.33%) अंक उछलकर 18,879.80 अंकों के लेवल पर ट्रेड करते दिख रहा है। बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे।