श्रीराम कथा के भक्ति सरिता में सराबोर हुए श्रद्धालु, राजन जी महाराज ने सुनाई बाल लीला

ballia : टीडी कालेज मैदान में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संकल्प से चल रहे श्रीराम कथा के दूसरे दिन प्रेम भूषण जी महाराज व राजन जी महाराज ने कथा सुनाई।

राजन जी महाराज के भक्तिमय संगीत व गीत को सुनकर लोग भक्ति की सरिता में सराबोर हो गए‌। प्रेम भूषण जी महराज ने प्रभु श्रीराम के जन्म व बाल लीला तथा अन्य संस्कारों की कथा सुनाई। कहा कि भगवान का चूड़ामणि संस्कार छोटे भाइयों के साथ संपन्न हुआ जिसके बाद ज़ब भगवान अपने छोटे छोटे पाँव जमीन पर रख कर चलते हैं तो माताओं के भाव का वर्णन किया।

इसके बाद तरह तरह की भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए प्रेम भूषण जी महाराज ने दूसरी बार माता कौशल्या को भगवान के विराट रूप के दर्शन की बात बतायी।

कथा के दौरान बीच-बीच में भगवान के भजन को सुनाकर राजन जी महाराज ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। राजन जी महाराज ने राजाजी गहनवा दे द के साथ ही कई भक्ति गीत सुनाए जिस पर लोग झूमने पर मजबूर हो गए। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह आदि ने व्यास पीठ का पूजन किया। कथा में अनिल पांडेय, अवनीश शुक्ल, अशोक सिंह, सुरजीत सिंह, अमरीश पांडेय, हर्ष सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *