Power Of Tulsi : तुलसी के पौधें में कई औषधीय गुण पाए जाते है जिसके वजह से ही आयुर्वेद में तुलसी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। वहीं, इसके अलावा हिन्दू धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी तुलसी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है। तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसकी ना सिर्फ पत्तियां काम आती हैं, बल्कि इसकी जड़, लकड़ी और मंजरी भी ज्योतिषी उपाय में इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए जानते है तुलसी के कई चमत्कारी उपायों के बारे में…
घर की अशांती को करें दूर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में अशांति का बनी रहती है, तो तुलसी के चार-पांच पत्ते लें अब इन्हें धोकर साफ कर ले। इसके बाद पीतल के लोटे में साफ जल लेकर तुलसी के पत्ते डालकर रख दें, नियमित रूप से नहाने के बाद घर के दरवाजे पर इस जल का छिड़काव करें। ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मकता दूर होती है और घर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है।
रूका हुआ धन मिलेगा वापस
ऐसा कहा जाता है कि तुलसी के पौधे में मंजरी निकलना शुभ होता है। भगवान विष्णु तुलसी के पत्तों के साथ-साथ तुलसी की मंजरी भी अर्पित करने से रुका धन वापस मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसके साथ ही आय में भी बढ़ोत्तरी होती है। गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिलाकर घर की उत्तर दिशा में रखें और नियमित रूप से इस जल को पूरे घर में छिड़कें, इससे नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं रहता।
नकारात्मकता को करे दूर
तुलसी की लकड़ी को स्नान के पानी में मिलाकर स्नान करने से मनुष्य जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होती हैं, नकारात्मकता खत्म होती है साथ ही मानसिक शांति प्राप्त होती है। इसके लिए आपको अमावस्या के दिन नहाने के पानी में एक टुकड़ा तुलसी की लकड़ी का डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है। थोड़ी देर बाद इस लकड़ी को निकाल कर साफ जगह पर रख दें और इस पानी से स्नान करें. लाभ होगा।
धन की कमी को करे दूर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार थोड़ी सी तुलसी की सूखी पत्तियां लेकर उन्हें साफ लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और व्यक्ति की आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलते हैं।
ग्रह दोष को दूर करने में
किसी जातक की कुंडली में कोई ग्रह दोष है और तो इसके लिए तुलसी की पूजा करके उसकी थोड़ी सी जड़ निकाल लें। अब इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर या फिर किसी ताबीज में डाल कर अपने बाजू में बांध लें। इस उपाय से जल्द ही ग्रह दोष से छुटकारा मिलेगा।