लखनऊ में स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशंस, गर्मियों में जरूर जाएं घूमने

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में वैसे तो घूमने के लिए अनेको जगहें हैं। यहां राजधानी  लखनऊ शहर में ऐतिहासिक इमारतों का भी वेसूमार नजारा देखने को मिलता है। ऐसे में यदि  आप भी  गर्मियों में लखनऊ घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो लखनऊ के आसपास मौजूद कुछ पहाड़ी क्षेत्रों का दीदार आपके लिए बेहद आंनदमय हो सकता है। जहां की सैर करने के बाद आपको गर्मी में भी सर्दी का अहसास होगा।

गर्मी के मौसम में लखनऊ को एक्सप्लोर करना पर्यटकों के लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग लखनऊ की ठंडी जगहों का रुख करते हैं। लखनऊ के नजदीक मौजूद कुछ फेमस हिल स्टेशन के नाम, जिनकी सैर करके आप वीकेंड को फुल एन्जॉय कर सकते हैं।

चित्रकूट

चित्रकूट को यूपी की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है। ये पहाड़ी क्षेत्र है जिसकी वजह से ये क्षेत्र काफी ठंडा रहता है। लखनऊ से चित्रकूट की दूरी महज 231 किलोमीटर है। ऐसे में वीकेंड एन्जॉय करने के लिए आप चित्रकूट का रुख कर सकते हैं। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक रामायण काल में भगवान राम चित्रकूट से होते हुए वनवास गए थे। जिसके चलते यहां पर कई खूबसूरत मंदिर मौजूद हैं। चित्रकूट की सैर के दौरान आप, चित्रकूट वाटरफॉल, रामघाट, हनुमान धारा, कामदगिरी मंदिर, स्फटिक शिला और गुप्त गोदावरी को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

चंपावत सिटी
यूपी में स्थित चंपावत शहर लखनऊ से 286 किलोमीटर की दूरी पर है। चंपावत शहर एक खूबसूरत पहाड़ी पर स्थित है। ऐसे में समर वेकेशन्स का मजा उठाने के लिए चंपावत का रुख करना बेस्ट हो सकता है। चंपावत में देश की कई प्राचीन धरोहर मौजूद हैं। वहीं एडवेंचर ट्राई करने के लिए भी आप चंपावत घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां आप बाइकिंग जैसे स्पोर्ट्स एन्जॉय कर सकते हैं।

भीमताल

गर्मियों में एन्जॉय करने के लिए आप भीमताल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। भीमताल लखनऊ से महज 375 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गर्मियों में अगर आप शांत टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बना रहे हैं। तो भीमताल जाना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां आप भीमताल झील, एक्वेरियम, विक्टोरिया बांध, नलदमयंती ताल और हिडिंबा पर्वत की सैर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *