गोमती नदी पर बनेगा 29.93 करोड़ की लागत से पुल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अब लोगों को जाम में जूझना नहीं पड़ेगा। उपचुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए पुल के निर्माण की घोषणा की थी। अब अलीगंज के पास कलीचाबाद से प्यारेपुर तक गोमती नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 29.93 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी शासन से हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जौनपुर शहर में जाम की समस्या को देखते हुए इस पुल की वर्षों से मांग की जा रही थी। शहर से भाजपा विधायक और आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव भी इस पुल के निर्माण कराए जाने को लेकर प्रयासरत थे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर मांग की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी ने मल्हनी उप चुनाव दौरान एक जनसभा में अलीगंज के पास कलीचाबाद से प्यारेपुर तक गोमती नदी पर पुल का निर्माण कराने की घोषणा की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुल का नामकरण पूर्व सांसद स्व. राजा यादवेंद्र दत्त दुबे के नाम करने की घोषणा की थी। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई। अब जाकर पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस सेतु निर्माण के लिए 29 करोड़ 93 लाख 31 हजार की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब शीघ्र ही पुल निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *