JEE Mains Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने सत्र 1 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Mains 2024) के नतीजे घोषित कर दिए है. ऐसे में जो भी उम्मीदवारों इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो इसके ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और अपनी रैंक की जांच कर सकते हैं.
बता दें कि जेईई मेन्स परिणाम 2024 12 फरवरी को ही घोषित होने वाला था. एनटीए ने दोपहर में जेईई फाइनल आंसर की जारी की, लेकिन किसी कारणवश स्कोर कार्ड नहीं जारी किया गया. हालांकि आज सुबह में ही स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीदवार अपने जेईई मेन रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Mains Result 2024: इस दिन हुई थी परीक्षा
एनटीए ने 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी, 2024 को जेईई मेन की परीक्षा आयोजित की थी. एक रिपोर्ट के आकडों के मुताबिक, जेईई मेन्स पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 12,25,529 उपस्थित हुए, जिनमें से 11,70,036 बीई, बीटेक में उपस्थित हुए. वहीं, पेपर 1 और 2 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन परिणाम लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है.
JEE Mains Result 2024: पुनर्मूल्यांकन अनुरोधों पर नहीं होगा विचार
हालांकि जेईई मेन के परिणामों को लेकर एनटीए ने कहा है कि एक बार जेईई मेन रिजल्ट 2024 घोषित होने के बाद अंकों और प्रतिशत के पुनर्मूल्यांकन के अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा. रिजल्ट में प्रस्तुत अंक, प्रतिशत और अखिल भारतीय रैंक (AIR) को अंतिम माना जाता है.
JEE Mains Result 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीद्वार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद JEE Main Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- इसके साइन इन या सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- इतना करने के बाद आपके स्क्रिन पर जेईई मेन 2024 स्कोरकार्ड और रैंक विवरण दिखाई देने लगेगा.
- वहीं, भविष्य में इस्तेमाल के स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
इसे भी पढ़े:-Saraswati Puja 2024: वसंत पंचमी के दिन राशिनुसार करें मां सरस्वती के मंत्रों का जाप, दूर होंगी जीवन की सारी बाधाएं